निशुल्क मोतियाबिंद शिविर में रोगी उमड़े

Bulandshahr News
आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे

153 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया | Bulandshahr News

  • आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। डीएम रोड़ स्थित रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स क्लीनिक एवं आई केयर सेंटर पर लगे निशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 153 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया है। कई नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया है। Bulandshahr News

बृहस्पतिवार को मोतियाबिंद के लगाए गए परीक्षण शिविर में जानी–मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता द्विवेदी शर्मा द्वारा आधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। अनेक नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। कुछ रोगियों को शुरुआती स्तर पर दवा के प्रयोग से बीमारी के दूर होने की बात कही गई जबकि कई रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। कैंप में पहुंचे इन नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन में छूट दी जाएगी। डॉक्टर श्वेता द्विवेदी शर्मा ने आई फ्लू के रोगियों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि आई फ्लू के रोगी समय-समय पर स्वच्छ जल से आंखों को साफ करें। हाथों को बार-बार धोकर साफ रखें। तथा मॉक्सिफ्लाक्सासिन नामक साल्ट की आई ड्रॉप को दिन में 4 बार आंख में डालना चाहिए। Bulandshahr News

कैंप में अन्य बीमारियों के पहुंचे रोगियों के ब्लड प्रेशर और शुगर की निशुल्क जांच की गई। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अनुभव शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज और ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था होगी। कैंप की व्यवस्थाओं में लायंस क्लब बुलंदशहर एलिट के विकास गोयल, गौरव सूरी, सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ अशोक शर्मा, आशीष शर्मा और अभिषेक कुमार आदि का सहयोग रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Eye Flu: आई फ्लू का कहर, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव …