शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोड़िया में चिरंजीवी योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा शुरू

Chiranjeevi Yojana sachkahoon

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा (Chiranjeevi Yojana) योजना के अंतर्गत अब नि:शुल्क इलाज व विभिन्न ऑप्रेशन की सुविधा श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसर मोड़िया में स्थित शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल में भी शुरू हो चुकी है। क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के लोगों द्वारा काफी समय से इस सुविधा की मांग की जा रही थी।

अस्पताल में इस सुविधा के शुरू होने पर आसपास के गाँवों के मरीजों को अब किराया भाड़ा लगाकर इलाज के लिए दूरस्थ अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। जिससे उनके धन एवं समय की बर्बानी नहीं होगी। वहीं उन्हें समय रहते सही इलाज मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Yojana) के अंतर्गत नि:शुल्क ईलाज व ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने पर अस्पताल से सीएमओ डॉ. एम.पी.सिंह (जनरल सर्जन) ने बताया कि अस्पताल में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी मरीजों को राज्य सरकार के नियमों के तहत नि:शुल्क ईलाज व ऑपरेशन की सुविधा अस्पताल में दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत जनरल सर्जरी से सम्बन्धित समस्त ऑप्रेशन जैसे पित्ते की पत्थरी, हर्निया, अपेंडिक्स, आँखों से सम्बन्धित ऑपरेशन व स्त्री रोगों से सम्बन्धित ऑपरेशन इत्यादि नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं इस योजना का पता चलते ही ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।