जवाहर नवोदय विद्यालय : 6वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

Jawahar Navodaya Vidyalaya sachkahoon

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) के प्राचार्य मुहर सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम, में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आगामी 30 अप्रैल 2022 को जिला के विभिन्न खंडों के स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में जो छात्र कक्षा पांचवी में पढ़ रहे थे तथा उन्होंने दिसंबर 2021 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वह सभी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र मिलने में कोई समस्या है तो वह नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) तितरम, कैथल में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात विद्यार्थी जिस विद्यालय में कक्षा पांचवी में सत्र 2021-22 में पढ़ रहा था। उस स्कूल के हेड मास्टर के हस्ताक्षर उस प्रवेश पत्र पर अवश्य होनी चाहिए और यह प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर जमा किए जाएंगे। अत: सभी अभिभावक इस प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी भी अवश्य अपने पास रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।