निसंतान दंपतियों की गोद भर रहा गणेश अस्पताल: नरेन्द्र कश्यप

Ganesh Hospital
Ganesh Hospital निसंतान दंपतियों की गोद भर रहा गणेश अस्पताल: नरेन्द्र कश्यप

गाजियाबाद (सच कहूँ/ रवींद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के  नेहरू नगर स्थित गणेश अस्पताल (Ganesh Hospital) में निशुल्क आईवीएफ कैंप का आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया। अस्पताल के एमडी डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने बुके देकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का स्वागत किया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा गणेश अस्पताल अपने नाम को सार्थक कर रहा है आमजन का अस्पताल है जिसमें निसंतान दंपतियों की गोद भर उनके जीवन में खुशियां भर रहा है।

उन्होंने बताया परिवार में बच्चों का होना बेहद जरूरी है लेकिन कुछ परिस्थितियों में महिला व पुरुषों में कुछ कमी होने के कारण बच्चे नहीं हो पाते, इसका इलाज गणेश अस्पताल की टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा बखूबी कई वर्षों से किया जा रहा है । उन्होंने अब तक ना जाने कितने दंपत्ति की सुनी गोद भरके कई टूटते परिवारों को भी बचाने का कार्य किया है। Ganesh Hospital

डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से बांझपन की समस्या बढ़ रही हैं। बच्चा न होने का कारण महिला और पुरुष में से किसी को भी समस्या हो सकती हैं, जिसका उपचार हमारी अनुभवी टीम द्वारा किया जाता हैं, जिसे में खुद लीड करती हूं। उन्होंने बताया की कैंप में करीब 136  मरीजों की जांच की गई और इस दौरान कई टेस्ट भी निशुल्क किए गए।

इस मौके पर यह रहे मौजूद |Ganesh Hospital

इस मौके पर गणेश अस्पताल के जीएम एडमिन संजय केसरवानी, जीएम एचआर बिराज सिंह, जीएम मार्केटिंग अभय श्रीवास्तव, विजया सहित गणेश अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।