गैंगरेप के आरोपियों को न पकड़ने पर पीड़िता ने फांसी लगा दी जान

Gangrape victim hanged

पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से थी परेशान

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने घर (Gangrape victim hanged) फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये युवती गैंगरेप पीड़िता थी और आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से आहत होकर ये कदम उठाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता को पहले नाबालिग बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका बालिग थी। बताया जाता है कि सदर थाना के तहत आने वाले एक गांव में 17 अगस्त को एक युवती को उसके पड़ौस के ही तीन युवक अपहरण कर ले गए और गांव से बाहर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने इन तीन आरोपियों में से एक की पहचान कर ली थी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मैडिकल करवाया और एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ जांच शुरू की।जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी कि सोमवार रात को पीड़िता ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतका ने एक सुसाईड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने साथ हुआ दुष्कर्म व आरोपियों की गिरफ्तारी से आहत होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। अस्पताल में मृतिका युवती के परिजनों ने खूब हंगामा किया और आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।

-वारदात के 10 दिन बाद भी खुले घूम रहे थे तीनों आरोपी

ये लिखा है सुसाइड नोट में

मेरा नाम—, गांव –। मेरे पिता का नाम — है। मेरे को घर से उठाकर ले गए। पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। प्रदीप, सुरेश मेरे घर आया और मेरे मुंह में लता ठोक कर मेरे को घर से उठा ले गए। प्रदीप को मैंने पहचान लिया दो व्यक्ति मेरी पहचान में नहीं आए। वे मुंह पर ढाठा मार रखा था। उन तीनों ने मेरे साथ गलत काम किया और बोले अगर घर पर बताई तो तेरे मां-बाप, भाई और काका-ताऊ को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मेरी कोई सुनाई नहीं की और अपनी जान शर्म के कारण देती हूं। मेरे को तीनों ने पीटा और तीनों ने गलत काम किया। कुएं में गिराने ले गए मैं हाथ-पैर जोड़कर घर चली गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें