Bambiha Gang: बंबीहा गैंग की गैंगस्टर जग्गू को धमकी, लॉरेंस ग्रुप की दूसरी विकेट गिरने वाली है…

Bambiha-Gang

नीरज सहरावत ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

लुधियाना। गैंगवार में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया के मर्डर के बाद (Bambiha Gang) पंजाब में गैंगस्टरों के बीच जंग सी छिड़ गई है। अब बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि अब लॉरेंस ग्रुप की दूसरी विकेट जल्द ही गिरने वाली है। ये पोस्ट बंबीहा गैंग के गैंगस्टर नीरज सहरावत ने डाली है। नीरज ने ये पोस्ट एनबी ग्रुप, टील्लू, सुनिल मान, बल्ली ब्रदर्स,दविंदर बंबीहा ग्रुप, कौशल तौधरी, रोहित चौधरी को टैग की है। दिल्ली की चाकचौबंद सिक्योरिटी वाली तिहाड़ जेल के अंदर गैंगवार में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर हो गया था। इस मर्डर के बाद पुलिस बेशक अलर्ट हो गई है, लेकिन गैंगस्टर लगातार पोस्टें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

प्रिंस की हत्या में गैंगस्टर रोहित चौधरी का नाम | Bambiha Gang

प्रिंस तेवतिया के मर्डर में गैंगस्टर रोहित चौधरी का नाम सामने आ रहा है। प्रिंस पहले बंबीहा गैंग में ही था, लेकिन उसकी गैंगस्टर रोहित चौधरी के साथ दुश्मनी पड़ गई। इस कारण उसने खुद को सेफ रखने के लिए दिल्ली के एक और नामी गैंगस्टर हासिम बाबा से हाथ मिला लिया।

लॉरेंस सिंडिकेट के खास गैंग – गोल्डी बराड़, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, संपत नेहरा, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग, हाशिम बाबा, जितेन्द्र मान उर्फ गोगी गैंग, नीटू दाबोदिया गैंग, सुनील राठी, अशोक प्रधान, राजेश बवानिया, मोहित मोई के अलावा पंजाब की कुछ अन्य गैंग शामिल हैं।

जसप्रीत बना जुर्म की दुनिया का जग्गु भगवानपुरिया Bambiha Gang

जग्गू भगवानपुरिया गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का निवासी है। जन्म के बाद माता-पिता ने जसप्रीत सिंह नाम रखा। कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी लेकिन जुर्म की दुनिया का जग्गू भगवानपुरिया बन गया। जसप्रीत ने अपने गांव के नाम भगवानपुर से अपना नाम जोड़कर गैंगस्टर की दुनिया में कदम रखा। गुरी नाम के पंजाब के ही एक गैंगस्टर के साथ मिलकर उसने काम कर शुरू किया। छोटी-मोटी लूटपाट, मारपीट, वसूली जैसे कामों को करते हुए वह आगे बढ़ता रहा। इसके बाद बाद जग्गू ने पैसे लेकर हत्याएं करवानी शुरू की। यानी दूसरों के नाम की सुपारी लेकर वो हत्याएं करवाता। इस काम में उसे खूब पैसा मिलने लगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।