सोना 43 हजार के पार, चांदी 600 रुपये उछली

Gold crosses 43 thousand, silver rises by 600 rupees

(Gold Silver)

नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में भारी उछाल के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 700 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर पहली बार 43 हजार रुपये के पार 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चाँदी 600 रुपये की तेजी लेकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। (Gold Silver) लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.9 डॉलर चमककर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढ़कर 1,607.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.19 डॉलर बढ़कर 18.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।

विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण में हो हरे विस्तार के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं का रूख किया है जिसके कारण इनमें भारी तेजी आयी है। कल कारोबार बंद होने पर ही सोना करीब 1600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।