तीसरी लहर के खतरे से निपटने की तैयारियों में जुटी सरकार

oxygen-plant sachkahoon

135 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की मुहिम तेज

  • सीएम ने गुरुग्राम में 4 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों का उद्घाटन

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश के सभी 135 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाए जाएंगे, ताकि ऑक्सीजन की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। यह बात उन्होंने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय से गुरूग्राम के तीन सरकारी अस्पतालों में चार ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों का वर्चुअली उद्घाटन करने के दौरान कही। ये संयंत्र मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसे हरियाणा सरकार चैलेंज के रूप में ले रही है। इस अवसर पर मारूति सुजुकी के एमडी केनिची आयुकावा ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इन अस्पतालों में स्थापित संयत्र

गुरुग्राम सिविल हॉस्पिटल सैक्टर-10 में एक टन और आधे टन क्षमता के दो प्लांट लगाए गए। इस प्लांट से 100 से 150 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। इसी प्रकार ईएसआईसी हॉस्पिटल सैक्टर 9 ए में एक टन क्षमता और ईएसआई अस्पताल सैक्टर 3 मानेसर में एक टन क्षमता के प्लांट लगाए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।