बेटियों और माताओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार चला रहीं अनेक योजनाएं: अहलावत

कहा: महिलाएं नहीं रहीं चूल्हे चौके तक सीमित, हर क्षेत्र में बढ़ा रहीं कदम

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय गांव मातन स्थित बिचली चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 23वें कार्यक्रम का आयोजन ग्रामिणों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की चेयरपर्सन नीलम अहलावत कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है। जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं आज चल रहीं है। प्रसुता माता के पोषण के लिए 6000 रुपए की मदद हो, अस्पतालों में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करवाने की बात हो, नि:शुल्क टीकाकरण हो, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्कूलों और घरों में शौचालय की बात हों। मुफ्त में गैस कनैक्शन की बात हो या फिर बेटियों के साथ राक्षसी कृत्य करने वालों को फाँसी देने की बात हो ऐसी और भी योजनाएं सरकार देने का काम कर रहीं है। उन्होनें कहा कि अब मातृत्व अवकाश 12 हफ्तों की बजाएं 26 हफ्तों के लिए देने का काम कर रही हैं। ऐसी अनेक योजनाओं के मूल में आज बेटियों और बहनों का उज्ज्वल भविष्य अब सुरक्षित है।

लोग सहकारी बैंक से जुड़कर उठा रहे फायदा

चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि आज की महिला चूल्हे चौके तक सीमित न रहकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक अंतिम व वंचित व्यक्ति को सहकारी बैंक से जोड़ने की मुहिम जारी है। सहकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता पैदा हुई है और लोग सहकारी बैंक से जुड़कर इसका फायदा उठा रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा ओटीएस स्कीम चलाई गई है इस स्कीम के तहत सहकारी बैंक द्वारा जिन्होंने ऋण ले रखा था व किसी कारणवश अपना ऋण समय पर न भर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए थे अब वे अतिदेय ऋणि केवल 6 प्रतिशत ब्याज सहित अपनी पूंजी एकमुश्त जमा करवाकर सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऋण से मुक्त हो सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।