हनुमानगढ़ ने अपने नाम किया राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब

Hanumangarh News

फाइनल मुकाबले में मेजबान जयपुर ग्रामीण को हराया | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (State level Kabaddi competition) में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर जिले का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया है। शुक्रवार को विजेता खिलाडिय़ों का हनुमानगढ़ पहुंचने पर खेलप्रेमियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जनक सिंह ने बताया कि जयपुर के जोबनेर स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 वर्षीय में हनुमानगढ़ की टीम का फाइनल मुकाबला मेजबान जयपुर ग्रामीण की टीम के साथ हुआ। Hanumangarh News

शानदार मैच में अंतिम समय तक रोमांच बना रहा। खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 31-27 के अंतर से जयपुर ग्रामीण की टीम को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। जिले के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे राजस्थान में हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने शारीरिक शिक्षक रामसिंह जाखड़ के नेतृत्व में अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर दर्शनसिंह, जसपाल सिंह, रामसिंह, प्रभुदयाल, अंग्रेजसिंह, राजेन्द्र झोरड़ सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Development officer arrested: विकास अधिकारी 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार