डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस: पावन भंडारे की कहानी अखबारों की जुबानी

सरसा(सुनील वर्मा)। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस 29 अप्रैल का पावन भंडारा शुक्रवार को देश और दुनिया में करोड़ों साध-संगत ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी के बावजूद इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम में आयोजित पावन भंडारे में अद्भुत, अद्वितीय और अकल्पनीय श्रद्धा, विश्वास और गुरु भक्ति का बेमिसाल संगम देखने को मिला। एक ओर जहां विशाल पंडाल साध-संगत से खचाखच भरा था। वहीं दरबार की ओर आने वाले भादरा रोड़, शाह सतनाम जी मार्ग और बाजेकां की ओर से आने वाले रास्तों पर भी दूर-दूर तक साध-संगत का जनसैलाब नजर आ रहा था।

नामचर्चा की समाप्ति तक सभी मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। साध-संगत के भारी उत्साह के समक्ष प्रबंधकीय समिति द्वारा किए गए प्रबंध छोटे पड़ते नजर आए। पंडाल भरने के बाद साध-संगत को सड़क किनारे बैठकर पावन भंडारा श्रवण करना पड़ा। वहीं डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस पर आयोजित नामचर्चा ने अखबारों में खूब सुर्खियां बंटोरी। आइए देखते हैं पावन भंडारे की कहानी अखबारों की जुबानी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।