बहन हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर साध-संगत के लिए भेजा संदेश, जल्दी देखें

Honeypreet

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वेंं पावन अवतार दिवस पर पूज्य गुरूजी ने 145वां कार्य फ्लेम (एफ-फिक्सिंग लाइफ एंड एयर बाई, एल-लाइटिंग आॅयल लैंप, ए-एम्ड एट, एम-मेकिंग, ई-एन्वायरमेंट क्लीन) शुरू किया। सभी से अपने घरों में सुबह-शाम घी और तेल के दीये जलाने का आह्वान किया। स्वयं दीये जलाकर उन्होंने शुरूआत की। बरनावा आश्रम में 9 दीये प्रज्जवलित कर किए। इनमें से तीन दीये शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, 3 दीये शाह सतनाम जी धाम सरसा और तीन दीये शाह मस्ताना जी धाम सरसा में रखे गए हैं। ये सभी अखंड दिए हैं, यानी दिन-रात ये दीये जलते रहेंगे। पूज्य गुरूजी ने फरमाया कि दीये जलाने से वातावरण से बैक्टीरिया, वायरस भाग जाएंगे। देश की पुरानी विरासत घरों में तेल या घी का दिया जलाने का आह्वान करते हुए गुरूजी ने कहा कि अपने घरों में एक या फिर एक साथ 17 दीये जलाने का प्रण दिलाया। उधर जैसे ही पूज्य गुरु जी ने दीये जलाकर शुरूआत की साध-संगत हर रोज अपने घरों में दीये जला रही है। दूसरी ओर आज बहन हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक रील डाली है। जिसमें बहन दीये जलाते हुए आप देख सकते हो। बहन ने लिखा कि जब से मैंने फ्लेम पहल का हिस्सा बनना शुरू किया है, तब से मेरी सुबह सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है, जो गुरु पापा द्वारा शुरू की गई अद्वितीय और समृद्ध भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करती है। बहन हनीप्रीत इन्सां के वीडियों को देखने के लिए इस पर क्लिक करे।

https://www.instagram.com/reel/CmAuNNQu7yA/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D

Honeypreet Insan

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।