चीका मंडी की साध-संगत ने 300 जरूरतमंद परिवारों को बांटे गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री

Welfare Work

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आह्वान पर किया अमल

चीका(सच कहूँ/वर्मा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह (गुरूगद्दी) व पावन अवतार माह व आठवेंं शाही पत्र की खुशी में मंगलवार को ब्लॉक चीका मंडी की समस्त साध-संगत ने 300 गरीब परिवारों को गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर ब्लॉक चीका के भंगीदास सुरेश इन्सां व 15 मैंबर सतपाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए और आठवें रूहानी पत्र में किए वचनों पर अमल करते हुए आज उन्होंने ब्लॉक चीका मंडी के अधिकांश र्इंट भट्ठों पर रहने वाले तथा घुमंतु परिवार, जो दो वक्त की रोटी के लिए भी जद्दोजहद करते हैं, को गर्म कपड़े तथा खाने-पीने का सामान वितरित किया गया है।

इनमें सर्दी के गर्म कपड़े, स्वेटर, पैंट, शर्ट, कोट पैंट, जुराबें तथा जर्सियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज की सेवा से उन सभी गरीब परिवारों के चेहरे पर एक अनोखी ही खुशी देखने को मिली, जिसकी कल्पना करने से भी काफी खुशी महसूस की जाती है। इस अवसर पर सभी 15 मैंबर, सभी भंगीदास, सभी सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्य, सभी भंगी दास, ब्लॉक भंगी दास, चीका मंडी की समूची साध संगत मुख्य रूप से उपस्थित थी।

पूंडरी ब्लॉक ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

  • चेयरमैन रणधीर गोलन ने डेरा सच्चा सौदा के कार्यों को सराहा

डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर मानवता भलाई के कार्य 138वें कार्य के तहत गरीब बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन आदि किटें वितरित की। इस मौके पर पशुधन विभाग हरियाणा सरकार के चेयरमैन रणधीर गोलन व विधायक हल्का पूंडरी को 45 मैंबर कमेटी ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। चेयरमैन हल्का विधायक पूंडरी ने स्वयं गरीब बच्चों को यह किटें प्रदान की।

इस मौके पर रणधीर गोलन ने कहा कि हम शाह सतनाम जी महाराज का जन्मदिन मना रहे हैं, सारी साध-संगत को बहुत-बहुत बधाई हो और पूज्य गुरु जी जो मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं और अपनी साध-संगत को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उनका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। उनके हमारे बीच जल्दी आने की भगवान से कामना करता हूँ। इस मौके पर 45 मैंबर कमेटी डेरा सच्चा सौदा की तरफ से खैराती लाल इन्सां, कृष्ण मानस इन्सां, धर्मवीर इन्सां जाजनपुर, सतीश पुंडरी, ब्लॉक भंगीदास राजू इन्सां, 15 मैंबर राजेंद्र इन्सां, बलवान इन्सां,रामशरण इन्सां, जगदीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के बहन और भाई और समस्त साध संगत उपस्थित थी।

नरवाना के डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे फ्रुट

ब्लॉक नरवाना की साध-संगत ने 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत अति जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक आहार के तहत 50 से अधिक बच्चों को फ्रुट वितरित किए। बता दें कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आठवें रूहानी पत्र में आह्वान किया कि साध-संगत गरीब और अनाथ बच्चों का उपचार करवाए और पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाए। इसी पर अमल करते हुए साध-संगत लगातार इस कार्य में जुटी है।

ब्लॉक भंगीदास राकेश इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत रक्तदान, भूखों को खाना खिलाना, गरीब कन्याओं की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, गुर्दा दान, मरणोपरांत शरीरदान सहित मानवता भलाई के 138वें कार्य निरंतर करती है। इसी के तहत जरूरतमंद बच्चों को 50 से ज्यादा फ्रूट किटें वितरित की। उन्होंने कहा कि साध-संगत लगातार मानवता के कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि जब भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से कोई भी भलाई कार्य के लिए संदेश आता है तो संगत तत्पर रहती है। इस मौके पर ब्लॉक के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और समस्त साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।