Rajasthan Lok Sabha Election 2024: वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी!

Rajasthan Lok Sabha Election
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी!

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे सतरंगी सप्ताह के छठे दिन सोमवार को जिले भर में ऑरेंज कलर की थीम पर आधारित महिला रंगोली और महिला मार्च का आयोजन वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ किया गया। जिला मुख्यालय पर टाउन की करणी धर्मशाला से रवाना हुए महिला मार्च को सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करणी धर्मशाला से शुरू हुआ महिला मार्च राजकीय चिकित्सालय के सामने से होता व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। Rajasthan Lok Sabha Election

महिला रंगोली और महिला मार्च का आयोजन | Rajasthan Lok Sabha Election

कॉलेज में महिला रंगोली कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास और राजीविका की महिलाओं ने रंगोली बनाई। इस कार्यक्रम के जरिए स्वीप टीम की ओर से यह संदेश दिया गया कि 19 अप्रेल को अधिकाधिक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़े। इस मौके पर अमीलाल छापोला, प्रदीप कुमार, मनफूल राम नखानी, सौरभ कुमार, नगर परिषद से आंचल फुटेला, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक इंचार्ज निर्मला कंवर, सिमरजीत कौर, आरपी सुमन बाला, दर्शना, सुखवीर, विनोद, जसवीर, स्नेहा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता मौजूद रहीं। Rajasthan Lok Sabha Election

IPL Satta: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते दो बुकी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here