भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की फिराक में बांग्लादेश

भारत के खिलाफ करना चाहते हैं उलटफेर: शाकिब

एडिलेड (एजेंसी)। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह भारत की तरह विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार नहीं हैं इसलिये रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ वह बिना किसी दबाव के खेलेंगे और बड़ा उलटफेर करने का प्रयास करेंगे। शाकिब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम अगले दो मैचों (भारत और पाकिस्तान के खिलाफ) में अच्छा खेलना चाहते हैं, इसलिए यदि हम उनमें से एक मैच को जीत जाते हैं, तो यह एक बड़े उलटफेर के रूप में गिना जाएगा। हमें यह उलटफेर करने में खुशी होगी। दोनों टीमें हमसे बेहतर हैं। अगर हम अच्छा खेलते हैं और वह हमारा दिन हुआ तो हम क्यों नहीं जीत सकते? हमने आयरलैंड को इंग्लैंड को हराते हुए देखा है और जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है। इस विश्व कप में एक ऐसा ही नतीजा हमारी टीम के लिए खुशी की बात होगी।

भारत खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है बांग्लादेश

बंगलादेश के कप्तान ने कहा, ‘भारत खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। वे यहां विश्व कप जीतने के लिए आए हैं। हम दावेदार नहीं हैं, हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं आए हैं। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं, इसे बड़ा उलटफेर कहा जाएगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। टी20 विश्व कप जैसे बड़े मंच पर शाकिब के शब्दों ने बंगलादेश क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का ढांढस नहीं बंधाया होगा, लेकिन यह बात काफी हद तक सच भी है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने 10 बार बंगलादेश को हराया है, जबकि बंगलादेश केवल एक बार भारत से जीती है। एडिलेड ओवल में भी जहां भारत ने 29 मैच खेले हैं, वहीं बंगलादेश केवल एक बार इस मैदान का अनुभव ले सकी है।

अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी

शाकिब ने कहा, ‘भारत ने इस मैदान में सभी प्रारूपों में बहुत सारे मैच खेले हैं। अपनी टीम से केवल तस्कीन और मैं यहां खेले हैं। जाहिर है कि हमारा अनुभव भारतीय टीम के बराबर नहीं है। हम टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए अपना शत-प्रतिशत देंगे। शाकिब ने कहा, ‘भारत ने अपने सभी मैचों में टीमों को 160 से नीचे रोका है। हमें 160-170 प्राप्त करने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमें भारत की गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलना होगा। उनके पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

शाकिब ने करीबी मैच जीतने के लिये अपनी टीम की प्रशंसा भी की। बंगलादेश ने अपने पिछले मैच में जिÞम्बाब्वे के खिलाफ तीन रन से जीत दर्ज की, जबकि अपने पहले मैच में उन्होंने नीदरलैंड को नौ रन से हराया था। शाकिब ने कहा, ‘ज्यादातर टी20 मैच आखिरी दो ओवरों में तय होते हैं। हौसला बनाए रखना जरूरी है। हमने पिछले कुछ दिनों में काफी करीबी मैच गंवाए थे। हम कुछ करीबी मैच जीतकर इसमें सुधार कर रहे हैं। बंगलादेश ने एडिलेड ओवल पर अपना आखिरी मुकाबला विश्व कप 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 15 रन से जीत मिली थी। शाकिब को उम्मीद है कि सात साल पहले मिली जीत उन्हें दोबारा एक बड़ा उलटफेर करने के लिये प्रेरित कर सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।