हरियाणा में महंगाई दर देश में सबसे अधिक

Inflation rate in Haryana sachkahoon

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में महंगाई दर बढ़कर 6.64 प्रतिशत होने, जो देश में सर्वाधिक है, पर विपक्षी कांग्रेस ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई दर 6.64% और बेरोजगारी दर 34.1% हो गई है।

उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बेरोजगारी के आंकड़े देने वाली सीएमआईई पर कानूूनी कार्रवाई करने की मांग कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ही उत्तर प्रदेश सरकार कम बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई का हवाला देकर विज्ञापनबाजी कर रही है और अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने का फैसला भी युवाओं के साथ धोखाधड़ी के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि यह कानून बिना किसी ठोस आधार के बनाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।