कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली चार मई से दे सकता है लॉकडाउन में ढील

Coronavirus

रोम। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से बुरी तरह प्रभावित इटली ने चार मई से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बनायी है। इटली के प्रधानंत्री ग्यूसेप कोंटे ने रविवार को कहा कि लोग अपने घर के आसपास रहने वाले रिश्तेदारों से मिल सकेंगे जबकि स्वास्थ्य और आवश्यक कार्यों के लिये ही आवगमन की अनुमति होगी। कोंटे ने टेलीविजन पर दिये अपने संदेश में कहा कि इटली में चार मई से दिये रहे लॉकडाउन में आंशिक छूट के तहत सार्वजनिक पार्कों में जाने और बाहरी खेलकूद में शामिल होने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र में चार मई के बाद से काम शुरू कर सकेंगे, जबकि खुदरा व्यापार 18 मई से फिर से शुरू होगा। कोंटे ने कहा कि कहीं पर भी इकठ्ठा होने पर लगा प्रतिबंध अभी भी बरकरार रहेगा और सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। देश के नागरिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक इटली में कोरोना से अबतक 26,644 लोगों की मौत हुई है जबकि 197,675 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।