जाखल: अनदेखी की मार, शक्करपुरा का बस स्टैंड बना ‘पशु स्टैंड’

सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। जाखल के गांव शक्करपुरा में ग्रामीणों को बस पर यात्रा करने के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल आना पड़ रहा है। गांव से होकर गुजरने वाली बसें गांव में आने की बजाय मेन रोड पर सीधे ही निकल रही हैं। जिस कारण लोगों को बसों की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि गांव में कोई भी बस न आने के कारण जहां लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब बस क्यू शेल्टर भी पशुओं का बाड़ा बन चुका है। बसों के अभाव में बस क्यू शेल्टर पर भी लोगों का अवैध कब्जा हो चुका है। यहां पर पशुओं को बांधा हुआ है। उनका चारा गिराया हुआ है। जिला रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन अगर इस तरह का मामला है। तो तुरंत बसों को गांव से चलाया जाएगा।

गांव में आने की बजाए मेन रोड से ही गुजर जाती है शक्करपुरा की बसें

गांव शक्करपुरा के चारों तरफ मुख्य सड़क मार्ग निकलते हैं। जिसमें शक्करपुरा से चांदपुरा, शक्करपुरा से मूसा खेड़ा, शक्करपुरा से ढेर एवं शकरपुरा से म्योंद कलां की ओर सड़क मार्ग है। लेकिन कहीं से भी यहां पर बसों का आवागमन नहीं हो रहा है। लिहाजा लोगों को बसों को पकड़ने के लिए दूसरे गांवों में पैदल जाना पड़ रहा है। यहां पर आने वाली बसें जाखल से चलकर सीधा कुला भुना रोड से निकल रही हैं। गांव शक्करपुरा से रतिया, कुलां, जाखल मुख्य शहर लगते हैं। लेकिन यहां भी जाने के लिए यहां बस सेवा उपलब्ध नहीं है। लिहाजा इसी कारण यहां अब बस स्टैंड भी पशुओं का बाड़ा बन चुका है। ग्राम पंचायत बसों को गांव में लाए जाने की कई बार मांग कर चुकी है। इसके लिए लिखित में शिकायतें भी दी जा चुकी है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

इस मामले में जल्द होगी कार्रवाई: आरएस पुनिया

इस मामले को लेकर जब आरएस पुनिया, जिला रोडवेज प्रबंधक फतेहाबाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। गांव में अगर कोई भी बस नहीं आ रही है तो यह गलत है। इस बारे में जल्द ही रोडवेज बस चालकों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वहीं प्राइवेट बस चालकों के लिए भी आरटीए को संपर्क किया जाएगा। गांव में बने क्यू शेल्टर से कब्जा हटवाने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की तरफ से ग्रामीणों को कोई परेशानी नहींं होने दी जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।