कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की मौत

पलवल (सच कहूँ न्यूज)। पलवल जिले में सोमवार को गांव पृथला में छपरौला मोड़ पर तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। गांव पृथला निवासी लोकेश ने बताया कि गांव में उनका कैला देवी के नाम से र्इंट भट्टा है। उनके भट्टे पर पृथला गांव निवासी प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल और चौकीदार ऋषि काम करते थे। रविवार की रात को उसकी बहन की शादी थी। शादी में तीनों भी काम कर रहे थे। शादी समारोह का कार्यक्रम एक निजी वैंक्वट हाल में था।

पृथला के छपरौला मोड़ पर हुआ हादसा

सोमवार सुबह प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल और चौकीदार ऋषि वैंक्वट हाल से शादी का कुछ सामान लादकर घर जा रहे थे। वैंक्वट हाल से कुछ ही दूरी पर उनका ट्रैक्टर जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ा तो तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल और चौकीदार ऋषि बुरी तरह से घायल हो गए।

र्इंट भट्ठे पर काम करते थे तीनों मृतक

घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां घायल प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया गया तथा मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ऋषि की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। मगर दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि मामले में कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके स्वजन को सौंप दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।