NTA Exam Result 2024: जोबनेर एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्रा निधि एनटीए परीक्षा में टॉपर

NTA Result 2024

NTA Exam Result 2024 : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उच्चत्तर शिक्षा शिभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency) ने शनिवार को अपना परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय, जोबनेर जयपुर के चतुर्थ वर्ष की छात्रा निधि बिश्नोई ने कृषि विज्ञान संकाय विषय में भारत में प्रथम रैंक प्राप्त की है। NTA Result 2024

साथ ही निधि बिश्नोई प्रसार शिक्षा विभाग में सोशल साइंस ग्रुप से जेआरएफ की तैयारी भी कर रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से भारत के लगभग 195 विश्वविद्यालय व संस्थानों में विभिन्न विषयों में प्रवेश मिलेगा। निधि बिश्नोई की इस सफलता पर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह व संकाय अध्यक्ष डॉ. एमआर चौधरी ने प्रसन्नता जताई है।

इस उपलब्धि के लिए डॉ. बलराज सिंह ने निधि बिश्नोई को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। कृषि महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. बलवीर सिंह बधाला ने बताया की छात्रा निधि विश्नोई ने कुल 268 अंक प्राप्त कर कृषि संकाय विषय में भारत में प्रथम रैंक प्राप्त की। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा के तौर पर किया जाता है। NTA Result 2024

LPG Gas Cylinder: ‘‘500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर!’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here