बेटी नहीं मेरे घर का मर्द थी वो, मर गई सारी उम्मीदे…

केजरीवाल ने कंझावला पीड़ित के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (Kanjhawala Case) मंगलवार को बाहरी दिल्ली इलाके में नए साल की सुबह एक कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने और घसीटने के बाद जान गंवाने वाली लड़की के परिवार के लिए दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि परिवार को उनकी बेटी के लिए न्याय मिलेगा। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “पीड़ित की मां से बात हुई। बेटी को न्याय दिलाएंगे, बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे, उनकी मां बीमार रहती हैं उनका पूरा इलाज कराएंगे , पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे , सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। भविष्य में अगर कोई जरूरत होगी तो हम उसे पूरा करेंगे।’

बेटी नहीं मेरे घर का मर्द थी वो, मर गई सारी उम्मीदे… | Kanjhawala Case

इसके बीच मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मां ने कहा कि वही कमाती-खिलाती थी। आदमी बन गई थी। सब्जी-भाजी हो, या मेरी दवा सब वही लाती। अपने लिए रिश्ता आया तो छोटी बहन की शादी करा दी। सब चला गया कम उम्र में पति, जवान बच्ची समेत उम्मीदें भी खो चुकी इस मां की भर्राई आवाज शोर में खो रही है।

Kanjhawala Case

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस बीच, मृतक लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत का कारण सदमा और सिर, रीढ़, बाएं फीमर और दोनों निचले अंगों में पहले से लगी चोट के कारण रक्तस्राव था। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पीड़िता का पोस्टमॉर्टम नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में एंटीमोरम चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव था। चोटें संभावित वाहन दुर्घटना और घसीटने से लगी थीं। रिपोर्ट में यह भी शामिल है कि यौन हमले का संकेत देने वाली कोई चोट नहीं है।

क्या है मामला | Kanjhawala Case

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक नए खुलासे में आज सुबह दावा किया कि घटना के समय पीड़िता के साथ उसकी सहेली भी थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि सहेली मौके से फरार हो गयी थी। हुड्डा ने यहां पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस ने उसकी सहेली का पता लगा लिया है, जो घटना के समय पीड़िता के साथ थी। सका बयान दर्ज किया गया था। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी। पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।