बिहार : सुशील मोदी की टिप्पणी पर भड़की लालू की बेटी, बोली-‘मुँह तोड़ देंगे’

Rohini Acharya

पटना। कोरोना की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप के बीच विवादास्पद सियासी बयान भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में बिहार में लालू परिवार को अक्सर घेरने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच वाक्युद्ध छिड़ गया है। दरअसल राष्टÑीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खुलवाया है। सत्ताधारी जदयू और भाजपा इसे तेजस्वी की राजनीतिक नौटंकी करार दे रहे हैं। वहीं राजद नेता ने इसके मार्फत सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व मुख्मंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछा कि जब उनकी दो बहनें एमबीबीएस हैं, तो कोरोना संक्रमितों के उपचार में उनकी मदद क्यों नहीं ली गर्इं? सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास की बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?’

वहीं तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी और उनकी बहनों को निशाने पर लिया। वे यहीं नहीं थमीं बल्कि सुशील मोदी को मुंह तोड़ने की धमकी तक दे डाली। रोहिणी ने लिखा कि ‘ई हाफ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी/कान कटनी/चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनों को? #%&% कहीं का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकाना चाहता है, मुंह टेढ़वा.’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये #$%^& तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं। खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रफेसर बीवी से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।