अब आप घर पर कर सकेंगे कोरोना जांच

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने पीक पर है। रोजाना चार हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा रहा है। वहीं रोजाना ढाई लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इस भयावह दौर में जो सबसे बड़ी परेशानी आ रही है, वो है जांच में देरी। लोगों की संख्या अधिक और सुविधाएं कम होने के चलते संक्रमण पर रोक लगाने में मुश्किलात पेश आ रही हैं। इन्हीं समस्याओं को समझते हुए आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी है, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकेंगे। इस किट के जरिये अब लोग घर में ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे। इसके लिए आईसीएमआर ने नई एडवाइजरी भी जारी की है।

  • होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है, साथ में जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों
  • होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा।
  • होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
  • जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप फोटो खिंचनी पड़ेगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी, जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा।
  • मोबाइल फोन का डाटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा।
  • मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी।
  • इस टेस्ट के जरिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर आईसीएमआर और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा।
  • लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको आरटीपीसीआर करवाना होगा।
  • जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहना होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।