अहिंसा सम्मेलन में गांधीजी के जीवन दर्शन पर डाला प्रकाश

Alwar News
अहिंसा सम्मेलन में गांधीजी के जीवन दर्शन पर डाला प्रकाश

अलवर। अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में शांति एवं अंहिसा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को संभाग स्तरीय एक दिवसीय अहिंसा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है। Alwar News

उन्होंने कहा कि गांधीजी की विचारधारा वर्तमान में ही नहीं अपितु भविष्य में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व गांधीजी की विचाराधारा को अपना कर उसे मूर्तरूप प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचार प्यार, प्रेम और भाईचारे की राह पर चलने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि सत्य एवं अहिंसा के मार्ग की भूमिका देश की आजादी में महत्वपूर्ण रही है। Alwar News

जूली ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जानी चाहिए। गांधीजी के इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे प्रदेश के हर तबके को लाभ मिल रहा है साथ ही अन्य राज्य राजस्थान की योजनाओं का अध्ययन करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों के हित में निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला सशक्तिकरण को बढावा देने एवं महिलाओं को डिजिटल तकनीक से जोडने हेतु इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना, पालनहार योजना, दिव्यांगजनों को स्कूटी, महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से 10 प्रकार की योजनाओं में आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के साथ विभिन्न योजनाएं संचालित कर आमजन को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने हेतु कॉलेज, छात्रावास एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन को मूर्तरूप देते हुए नए जिले बनाए है जिनसे आमजन को मूलभूत सुविधा मिलने के साथ ही प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा। उन्होंने गांधी मित्रों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी वंचित व जरूरतमंद लोगों को देवे जिससे वे इन योजनाओं से लाभ उठा सके।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार आज संभाग स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन से गांधीजी के विचारों से रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर संभाग के जिलों के गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है जो गांधीजी की विचारधारा को फैलाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा, रामजीलाल बैंसला, सुरज्ञान सैनी, लीलाधर सैनी, ओमप्रकाश बैंसला, राधेश्याम गुरूजी, मोजीराम यादव, सीताराम शर्मा, नवीन शर्मा, मुरारी लाल, पैमाराम सैनी, नरेन्द्र मीणा, गौरव यादव, एलएन वर्मा, नागेन्द्र सिंह सहित जयपुर संभाग के जिलों से आए गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– PM e-Bus Seva : देश के 100 शहरों में 10 हजार ई-बसें चलाने का केन्द्र का सही फैसला