‘लायन हार्ट’ 300 करोड़ के पार

  • दर्शकों में जबरदस्त क्रेज
  • पंजाब में 302 और हरियाणा में चले 256 हाऊसफुल शो
  • बुराइयां छोड़ रहे युवा

New Delhi, SachKahoonNews: समृद्ध भारतीय संस्कृति और संस्कारों से रूबरू करवाती ‘एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट’ फिल्म सिनेमा जगत में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अभिनीत एवं निर्देशित यह फिल्म 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। पूज्य गुरु जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर टविट के माध्यम से यह जानकारी दी। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी सिने प्रेमियों में फिल्म को लेकर क्रेज निरंतर बढ़ रहा है। वीरवार को पंजाब में एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट के जहां 302 हाऊसफुल शो चले, वहीं हरियाणा में 256 शो चले। इस दौरान सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए थे और बाहर भी लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती थी। फिल्म को देखकर जहां युवा देशहित में कार्य करने को प्रेरित हो रहे हैं, वहीं नशों व अन्य सामाजिक बुराइयां भी छोड़ रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा अभिनीत एवं निर्देशित तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर ΄यार मिला और लोगों ने बेहद सराहा। दर्शकों की दीवानगी के चलते एमएसजी-2 द मैसेंजर ने कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here