मीडिया के सामने विश्वसनीयता बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती : आर्य

हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स द्वारा विचार गोष्ठी व पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने कहा कि विश्व मानचित्र पर मीडिया के सामने उसकी विश्वसनीयता बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है। वे शनिवार को पानीपत में हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी एवं पॉलिसी वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता की चुनौती पर खरा उतरने के लिए हम सभी को सजग और सावधान रहना होगा ताकि पत्रकारिता का मूल बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने और सकारात्मकता के साथ समाज को आगे बढ़ाने का काम मीडिया कर रहा है लेकिन वर्तमान में इसके दुरुपयोग को लेकर जो प्रयोग हो रहे हैं उसने मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं जो कि हम सबके लिए मंथन और चिंतन का विषय है। अमित आर्य ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से पत्रकारों को सुविधाएं देने के लिए विशेष तौर पर काम किया गया है। पत्रकारों के लिए पेंशन शुरू करने वाला हरियाणा इकलौता प्रदेश है। अमित आर्य ने कहा कि पत्रकारों की ओर से उन्हें जो मांगों का ज्ञापन दिया गया है वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आरपी वशिष्ठ और जिला अध्यक्ष सुमित भारद्वाज ने सभी का प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की ओर से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।