संदीप को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करे सरकार : माजरा खाप

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में माजरा खाप ने महिला कोच के यौन उत्पीड़न के मामले में मंत्री संदीप सिंह को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग रविवार को सरकार से की। जींद जिले के अशरफगढ़ गांव में आज माजरा खाप की पंचायत के दौरान यह मांग की गई। खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू ने यह मांग की।

पंचायत ने समाज में चल रही बुराइयों को खत्म करने पर विचार-विमर्श किया। बैठक में मृत्यु भोज पर रोक लगाने, विवाह शादी में डीजे पर रोक, नशाखोरी पर रोक लगाने आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।

क्या है मामला

पंचायत ने मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिनमें गांव हैबुतपुर की रजत पदक विजेता काजल, जुलानी की दिव्या सहारण ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, अखाडा संचालक निर्जन जग्गू पहलवान, योगा में कांस्य पदक विजेता विशाखा, योगा में सिल्वर मेडल विजेता गुरमीत, कुश्ती में सिल्वर मेडल विजेता निशान सिहाग, कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता विनत सिहाग शामिल थे। पंचायत में मौजूद लोगों का आह्वान किया गया कि 26 जनवरी को अनाज मंडी में किसान महापंचायत में बढ़-चढ़ कर भाग लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।