Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया पर कोर्ट का बड़ा बयान, राजनीति हुई तेज

Manish Sisodia Case
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Case) को लेकर कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई निश्चित की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ सु पुलिस को कुछ निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पेशी के दौरान हुई धक्का मुक्की केस पर कोर्ट ने पुलिस को कहा कि सिसोदिया को इसकी सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में दी जाए।

जानें कोर्ट ने क्या कहा… Manish Sisodia Case

कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों को चार्जशीट की डिजिटल कॉपी हार्ड डिस्क के जरिये मुहैया कराई जाए। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कोर्ट परिसर में पूछताद के दौरान बदसलूकी का केस सामने आया था। इस केस में एक पुलिसकर्मी उनकी गर्दन पकड़ते हुए देखा गया था। इसका वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस केस में आप पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए थे।

सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को | Manish Sisodia Case

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और फिर ईडी ने दिल्ली में लागू की गई नई आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। पिछले कई माह से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री जेल में है। आपको बता दें कि कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अब उनकी जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई व ईडी को इस केस को लेकर नोटिस भेजा है।

Punjab Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे बहुत भारी