श्री जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़ के कारण कई श्रद्धालु हुए बेहोश

Puri-Jagannath-temple

पुरी (एजेंसी)। ओडिशा में श्री जगन्नाथ मंदिर में मीना संक्रांति के अवसर पर भारी भीड़ के कारण वृद्ध महिला बेहोश होकर गिरी तथा कई अन्य श्रद्धालुओं ने दम घुटने की शिकायत की। सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को सिंहद्वार और पश्चिमी द्वारों के जरिए चरणबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश करने और उत्तर और दक्षिण द्वारों से बाहर निकलने की अनुमति है।

क्या है मामला

मंदिर के प्रमुख देवताओं को गोपाल भोग चढ़ाने के लिए दर्शन एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया और गेट के पास बने शेड में प्रतीक्षा करने को कहा गया। परिक्रमा के कारण मंदिर के द्वारों का प्रवेश मार्ग संकरा हो गया था। भारी भीड़ कतार में दूसरों से आगे रहने के लिए के श्रद्धालु बीच धक्का-मुक्की होने लगी।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी गेट शेड में वृद्ध महिला गर्मी के कारण गिर पड़ी और अन्य लोगों ने उसे धक्का दे दिया। उसके परिवार के सदस्यों ने शेड से बाहर निकाला और वह खतरे से बाहर है। पुरी के पुलिस अधीक्षक के. विशाल सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मंदिर में कोई भगदड़ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों और मंदिर सुरक्षा अधिकारियों को मंदिर में और उसके आसपास तैनात किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।