शहीद जवान भागचंद गुर्जर का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में टोंकड़ा गांव के शहीद जवान भागचंद गुर्जर का आज उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया। शहीद भागचंद को उनके मासूम पुत्र यश ने मुखाग्नि दी। शहीद के अन्तिम संस्कार से पहले पुष्प चक्र चढाकर उन्हें नमन किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। प्रशासन के अलावा सांसद भागीरथ चौधरी एवं विधायक सुरेश टांक ने पुष्प चढ़ा कर शहीद को अन्तिम विदाई दी।

सेना की टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी तथा पुलिस बैण्ड ने मातमी धुन बजाई। इस दौरान गमगीन माहौल बना रहा और नम आंखों से जवान को अन्तिम विदाई दी गई। इससे पहले शहीद की अन्तिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीण खासकर युवा शहीद भागचंद के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाते रहे। इस दौरान सेना के ट्रक पर जवान के पार्थिव शरीर के साथ सांसद भागीरथ चौधरी रहे।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि हमें अमर शहीद भागचंद गुर्जर की शहादत पर गर्व है। देश के लिए उनकी शहादत युगों युगों तक याद रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल में ओरक क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए वाहन के खाई में गिरने से 21वी राजपूत रेजीमेंट में नायक भागचंद गुर्जर शहीद हो गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।