शहीद देश की अमूल्य धरोहर : डॉ. बनवारी लाल

Dr. Banwari Lal sachkahoon

सहकारिता मंत्री ने गांव नांधा में किया शहीद बृजेश की प्रतिमा का अनावरण

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि शहीद किसी परिवार, क्षेत्र व प्रदेश विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश की अमूल्य धरोहर है, जो युवा शक्ति को देशप्रेम की सीख देता है। देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों की बदौलत सुरक्षित हैं और इनकी बदौलत ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल आज रेवाड़ी के गांव नांधा में शहीद बृजेश की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि गांव के शहीद बृजेश ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं। सहकारिता मंत्री ने शहीद बृजेश की वीरांगना सुमन देवी को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के वीर सैनिक जब सीमाओं की निगरानी में जगते हैं तब हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद बृजेश की प्रतिमा से आने वाली पीढ़ी हमेशा उनके जीवन से सीख लेगी कि किस प्रकार हमारे वीर जवान हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने के लिए सदैव तैयार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे शहीद के परिजनों को नमन करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।