पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मई की किश्त जन धन खातों में

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के महिला खाताधारकों को मई में दी जाने वाली 500 रुपए की दूसरी किश्त उनके खातों में भेजी जा रही है। (PM Garib Kalyan Yojana) वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि महिला लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही राशि पूरी तरह सुरक्षित है और बैंकों में भीड़ से बचने के लिए समय सारणी बनायी गयी है जो बैंक खातों के आखिरी नंबर के अनुसार होगी।

इसके तहत जिन बैंक खातों के अंतिम नंबर शून्य और एक है वे खाताधारक चार कई , जिनका नंबर दो और तीन है वे पांच मई को, चार और पांच नंबर के खाताधारक छह मई को , छह और सात नंबर के खाताधारक आठ मई और आठ एवं नौ नंबर के अंतिम नंबर के खाताधारक 11 मई को अपने खाते से निकासी कर सकेंगे। सरकार ने कहा है कि लाभार्थी 11 मई के बाद भी किसी भी दिन अपने खातों से धनराशि निकाल सकेंगे क्योंकि यह राशि पूरी तरह सुरक्षित है 1 यह राशि बैंक की शाखा के साथ ही बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केन्द्र से भी निकाली जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।