Paytm Payment Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Paytm Payment Bank
Paytm Payment Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Paytm Payment Bank: नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने शेयर बाजारों को एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसे उसकी सहयोगी इकाई पीपीबीएल द्वारा सोमवार को सूचित किया गया है कि उसके प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से 8 अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को पीपीबीएल से पद मुक्त कर दिया जाएगा।

उनका इस्तीफा पीपीबीएल को केंद्रीय बैंक आरबीआई की निषेधात्मक कार्रवाई का सामना करने के बीच आया है। इस साल जनवरी में आरबीआई ने पीपीबीएल को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया था। कंपनी और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते एक मार्च 2024 से समाप्त कर दिए गए हैं और पीपीबीएल के बोर्ड को एक स्वतंत्र अध्यक्ष सहित पांच स्वतंत्र निदेशकों के साथ पुनर्गठित किया गया है तथा कंपनी से कोई नामांकित व्यक्ति उसमें नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here