शिकंजा: मेहुल चौकसी को डोमिनिका से सीधा भेजा जा सकता है भारत

Mehul Choksi's cleverness

मेहुल चौकसी पर पीएनबी घोटाले का आरोप है

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पीएनबी घोटाले के मामले में आरोपी भगोड़ा हीरा कोरोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे दबोच लिया था। यह गिरफ्तारी भारतीय समयानुसार मंगलवार दोपहर को हुई। इस पर एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउनी ने इशारा कर दिया कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने डोमिनिका से कहा कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चौकसी पर कार्रवाई करे और उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दे।

आपको बता दें कि एक दिन पहले खबर आई थी चोकसी एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है। वहां की मीडिया के अनुसार, पुलिस रविवार से मेहुल की तलाश कर रही थी। चोकसी को आखिरी बार रविवार सायं 5.15 बजे देखा गया था। इसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल येलो नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत पड़ोसी मुल्क डोमिनिका ने उसे पकड़ लिया।

जानें, कौन है मेहुल चौकसी

मेहुल चौकसी ने गुजरात के पालनपुर से हीरों की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेहुल चौकसी, नीरव मोदी के मामा हैं। मेहुल गहनों के बड़े कारोबारी हैं। ज्वैलरी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। मेहुल की कंपनी गीतांजलि का सालाना टर्नओवर करीब 13 हजार करोड़ का है। गीतांजलि का कारोबार देश के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में भी फैला है। गीतांजलि दुनियाभर में हीरों का निर्यात करती है।

क्या है आरोप

वर्ष 2018 की शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और चाचा मेहुल चौकसी मुख्य अभियुक्त हैं। बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची और बैंक को नुक्सान पहुंचाया। पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में 280 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।