Punjab Weather: मौसम विभाग ने किसानों को दी खुशखबरी

Punjab Weather
Punjab Weather मौसम विभाग ने किसानों को दी खुशखबरी

चंडीगढ़। Punjab Weather Report: पंजाब में मौसम ने करवट ली है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यह सिलसिला 30 जून तक जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 27 और 28 जून को मध्यम बारिश और 29 और 30 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। यह बारिश जहां गर्मी से राहत दिलाएगी, वहीं धान की खेती करने वाले किसानों के लिए भी वरदान साबित होगी। Punjab Weather

monsoon rains: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को भी पंजाब के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही धान कटाई के दौरान हुई इस बारिश से किसानों को भी मदद मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर शहर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। दोनों शहरों में कल रात भी बारिश होती रही। वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुजरात के कुछ हिस्सों सहित राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित पंजाब में भी दस्तक दे दी है। Punjab Weather

आपको बता दें कि पंजाब में 30 जून तक मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यह भी औसत से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम है। राज्य में सबसे अधिक तापमान होशियारपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। Punjab Weather

मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर में 113.2 मिमी, गुरदासपुर में 65.7 मिमी, चंडीगढ़ में 41.8 मिमी, फरीदकोट में 24.8 मिमी, फिरोजपुर में 20.4 मिमी, रोपड़ में 16.5 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा राज्य में पटियाला, लुधियाना, मुक्तसर, मोहाली, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। Punjab Weather

आज इन राज्यों में होगी बारिश | Weather Update

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़,असम,मेघालय,मणिपुर नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ इलाका, कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों व केरल में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों की ओर किसी भी कार्य से रुख करने वाले व्यक्ति को सावधानी बरतनी होगी।

हरियाणा के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी | Weather Update

उत्तर भारत में प्री मॉनसून की दस्तक के बाद हरियाणा,पंजाब, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार सोमवार रात्रि से लेकर मंगलवार को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर गुरुग्राम, नूह, फरीदाबाद व पलवल में मूसलाधार बारिश संभावना है। मौसम विभाग ने इन सातों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने का आह्वान किया है। Weather Update Today

इस दौरान बहुत तेज बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, पानीपत, सोनीपत और रोहतक में भी भारी बारिश होगी। इन 9 जिलों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी। हिसार,फतेहाबाद,जींद, चरखी-दादरी,भिवानी व कैथल में भी गरज़-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को हरियाणा के किसी भी क्षेत्र में तेज बारिश नहीं हुई। वहीं हल्की बारिश का दौर दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा।

Maida foods at home: छोड़ दो अगर खाना मैदा, इन बीमारियों में होगा बड़ा फायदा