देश में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए केस मिले

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और यह आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में कम है। इस बीच देश में शुक्रवार को 58 लाख 42 हजार 530 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 11 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नये मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 036 हो गया है। इसी दौरान 12,403 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 हो गई है।

देश में सक्रिय मामले 1,108 घटकर 1,36,308 रह गये हैं। इसी अवधि में 555 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 245 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 819 घटकर 69,432 रह गये हैं। राज्य में 7,022 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,43,813 हो गयी है। इसी अवधि में 471 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,511 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 61 घटकर 15,936 रह गये हैं जबकि 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,516 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 945 घटकर 64,65,893 रह गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।