राष्ट्र निर्माण को किया प्रेरित, दिलाई पंच प्रण प्रतिज्ञा

Hanumangarh News

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव जोड़कियां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत जोड़कियां की ओर से ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि उमेश सिंह राजावत ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलवाई। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम-माटी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण, शीला पट्टी, झंडारोहण के साथ राष्ट्रीय गान और पंच प्रण शपथ दिलाई गई। Hanumangarh News

प्रधानाध्यापक पवन कौशिक के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। सरपंच प्रतिनिधि उमेश सिंह राजावत ने कहा कि युवाओं को सफलता के लिए लगन तथा उत्साह से कार्य करना चाहिए तभी यह राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। प्रधानाध्यापक पवन कौशिक ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। Hanumangarh News

कार्यक्रम के अंत में वीरों का वन्दन किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सिंह, गुरलाल सिंह, कृष्ण कुमार, माया देवी, नेहरू युवा केन्द्र हनुमानगढ़ से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय कुमार, योगेंद्र सिंह, नेहरू युवा मण्डल जोड़कियां के युवा साथी एवं ग्राम के नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Drug Addiction : लगातार पैर पसार रहा नशा, समस्या का सही समाधान निकाला जाए!