Gas Leak:- गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी

Bathinda Gas Leak
बठिंडा। टूटी गैस पाईप को ठीक करता हुआ कम्पनी का कर्मचारी।

खुदाई के काम के दौरान जेसीबी के पंजे से फटी पाइप | (Bathinda Gas Leak)

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। शहर में मुल्तानिया रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन पर बिछाई गई सीएनजी गैस पाइप लाइन (CNG Gas Pipeline) फट गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात गैस कंपनी के अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लीकेज हो रही गैस को कंट्रोल कर लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। Bathinda Gas Leak

जानकारी अनुसार गुजरात गैस कंपनी की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसके तहत बठिंडा के मुल्तानिया रोड पर भी पाइप लाइन डाली हुई थी, लेकिन शनिवार को रोड पर सीवर का काम चल रहा था। जैसे ही जेसीबी मशीन की ओर से सड़क को खोजना शुरु किया तो पंजा गैस पाइप से टकरा गया, जिससे गैस की पाइप फट गई। Bathinda Gas Leak

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गुजरात गैस कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड इंचार्ज का कहना है कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। किसी तरह की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सीवर डालने वाले ठेकेदार की ओर से बिना सूचना दिए काम शुरु कर दिया, जिसके तहत यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें:– अब चार वर्ष बाद बिना पोस्ट ग्रेजुएशन सीधा पीएचडी कर सकेंगे विद्यार्थी