सरसों खरीद का विवाद सुलझा, बोली शुरू, किसानों ने ली राहत की सांस

Mustard-purchase
Mustard-purchase

किसानों ने फोकल प्वाइंट पर सरकारी खरीद न होने के लगाए आरोप

  • कम दाम में खरीद रही प्राइवेट कंपनियां
  • डीसी ने कहा, सरकारी खरीद शुरु है, अगर कोई खरीद रहा तो उसके खिलाफ करेंगे कार्रवाई

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय अनाज मंडी में सरसों खरीद (Mustard Purchase) को लेकर किसान संगठनों और व्यापारियों में चल रहा विवाद आज सुलझ गया है। भाकियू खोसा और भाकियू एकता उग्राहा के प्रयासों से शुक्रवार को मंडी में बोली सुचारु करवा दी गई है। जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। प्रांतीय सदस्य गुणवंत सिंह पंजावा ने बताया कि बेशक सरकार ने मंडियों में गेहूं की खरीद शुरु करवाने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन कुछ फोकल प्वाइंट में अभी तक गेहूं की खरीद शुरु नहीं हुई है। जिसके चलते सब मंडियों में प्राइवेट कंपनियों द्वारा कम दाम में गेहूं खरीदी जा रही है।

यह भी पढ़ें:– गेहूँ खरीद में कटौती की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई: कृषि मंत्री

उन्होंने बताया कि गेहूं का सरकारी एमएसपी दाम 2125 रुपए है, जबकि प्राइवेट कंपनियां 2000 रुपए क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदकर किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सब मंडियों में गेहूं की खरीद शुरु करवाने की मांग की है। जब इस संबंध में डीसी डॉ. सेनू दुग्गल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्य यार्ड के अलावा सब मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरु है। यदि किसी मंडी में कोई प्राइवेट खरीद करता है तो उसकी जानकारी उन्हें दें, वह उनके खिलाफ बनती कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक कई मंडियों में गेहूं नहीं आई है। जैसे-जैसे मंडियों में गेहूं पहुंच रही है, सरकारी खरीद चल रही है।

हल्का विधायक ने शुरू करवाई गेहूं की खरीद

श्री मुक्तसर साहिब। हल्का विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने शुक्रवार को अनाज मंडी श्री मुक्तसर साहिब में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करवाई व मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों, गणमान्यजनों व किसानों को बधाई दी। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए सभी अनाज मंडियों में प्रबंध किए गए हैं व किसी को भी अनाज मंडियों में परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसानों को परेशान करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं डीसी विनीत कुमार ने किसानों से अपील की कि वह अपनी गेहूं की फसल अनाज मंडियोंं में साफ सुथरी व सूखी हुई लेकर आएं ताकि अनाज मंडियों में उनको परेशान न होना पड़े। संजय शर्मा जिला फूड व सप्लाई कंट्रोलर ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद के लिए 120 अनाज मंडियों व 72 आरजी यार्ड बनाए गए हैं, बारदाने का प्रबंध किया गया है व गेहूं के सीजन दौरान बारदाने की कोई कमी नहीं आएगी। इस मौके मनजिन्द्र सिंह काका उड़ाग प्रधान कच्चा आढ़ति एसो., मेघ राज दोदा चेयरमैन सहित अन्य मौजूद थे। (Mustard Purchase)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।