Budharwali: पावन महापरोपकार माह की खुशी में झूमा रंगीला राजस्थान

Budharwali

 23 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन, सात गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किटें व दो परिवारों को मिले मकान

बुधरवाली, लखजीत इन्सां। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने मौजपुर धाम बुधरवाली (naamcharcha in Budharwali) में महा परोपकार माह हर्षोल्लास से मनाया गया। महापरोपकार माह मानव सेवा के नाम रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 23 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया। वहीं सात गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व दो परिवारों को आशियाना मुहिम के तहत साध-संगत द्वारा बनाकर दिए मकानों की चाबियां ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान पूज्य गुरु जी के वचनों को बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से  प्रसारित किया गया। पावन भंडारे पर साध-संगत को गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया।

यह भी पढ़े:- हिमाचल की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्य कर धूमधाम से मनाया पावन महापरोपकार माह

Budharwali

 हजारों श्रद्धालुओं ने लिया पावन भंडारे में भाग

रविवार सुबह होते ही बुधरवाली की ओर आने वाले सभी मार्गों पर साध-संगत बस, रेल, कार, जीप, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से मौजपुर धाम, बुधरवाली में उमड़ पड़ी। इस दौरान जहां तक नजर दौड़ती थी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। ठीक 11:00 बजे इलाही नारे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ पावन भंडारे का आगाज हुआ। कविराज भाइयों ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज द्वारा सृष्टि पर किए गए महा परोपकार के रूप में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को डेरा सच्चा सौदा का गद्दी नशीन बनाने की खुशी में शब्दों का गायन किया गया। शब्दों के गायन पर साध-संगत मंत्रमुग्ध होकर नाचती, गाती नजर आई। ठीक 12 बजे पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को विशाल स्क्रीनों के माध्यम से चलाया गया।

Budharwali

मानव सेवा के नाम रहा महापरोपकार माह

पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को ध्यान पूर्वक सुनती साध-संगत ने हाथ उठाकर पूज्य गुरू जी के बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली। तत्पश्चात सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखने व तीनों वचनों पर पक्का रहने की शपथ साध-संगत द्वारा ली गई। साध-संगत ने आश्रम की सेवा कार्य के साथ-साथ माता-पिता की सेवा को भी अपनी प्राथमिकता बताते हुए शपथ ली। इसके बाद शुरू हुआ मानव भलाई कार्यों की श्रृंखला का। कार्यक्रम के तहत 23 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन, सात गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व दो परिवारों को आशियाना मुहिम के तहत बना कर दिए गए मकानों की चाबियां भेंट की गई।

Budharwali

सात गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किटें व दो परिवारों को मिले मकान | Budharwali

इस दौरान हनुमानगढ़ की साध-संगत द्वारा बनाए गए 50 फीट के ग्रीटिंग कार्ड को भी प्रदर्शित किया गया। पावन भंडारे की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। पवन भंडारे पर आई साध-संगत के लिए पानी की छबील, चिकित्सा सहायता, पंडाल समिति के सेवादारों द्वारा बैठने की व्यवस्था, कैंटीन पर खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था की गई। ट्रैफिक सेवादारों ने साध-संगत के वाहनों के लिए सुगम रास्ता बनाते हुए सड़क मार्ग को भी सुचारू रूप से संचालित किए रखा।

Budharwali

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।