उकलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन

पावन रहमोकर्म माह के उपलक्ष्य में किया गया नामचर्चा का आयोजन

उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) उकलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन रहमोकर्म माह धूमधाम से नामचर्चा आयोजित कर मनाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर की। विनती का शब्द मास्टर सहीराम इंसा ने लगाया। कविराजों ने भक्तिमय भजनों से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया।‌ मास्टर सहीराम इन्सां, साहिल इन्सां, नरेंद्र इन्सां, भाग्य इन्सां, आशीष इन्सां, अजय इन्सां, रामपाल इन्सां, राहुल इन्सां, दीपक इन्सां आदि कविरजों ने शब्दवाणी के माध्यम से साध संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों जैसे गरीबों को मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, गुर्दे दान करना, आंखें दान करना, सफाई अभियान चलाना, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना आदि सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। 25 मेंबर संजय इन्सां व खुराना इन्सां ने मानवता भलाई के कार्यों व सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ दिलीप इंसा, डॉ राणा इन्सां, फुल्लू इन्सां, नंद इन्सां, रामनिवास इन्सां, रवि इन्सां, कुंदन इन्सां, संजय इन्सां, सुरेश इन्सां सुरेंद्र इन्सां, सुजान बहनें, आईटी विंग के सेवादार व समस्त साथ संगत उपस्थित थी।

फसलों की खुदाई व अन्य कार्यों में जुटे रहे सेवादार

नामचर्चा घर उकलाना में नामचर्चा के साथ-साथ सेवा कार्य भी चलता रहा। नामचर्चा घर में प्याज, आलू, चना, लहसुन, गाजर की फसलें उगाई गई है। इन फसलों की खुदाई करने में रामपाल इंसा, दलवीर इन्सां, जगदीश इन्सां, रामनिवास इन्सां, सुरेश इन्सां, भजनलाल इन्सां, शंकरलाल इन्सां, पूरी लगन व श्रृद्धा से जुटे हुए थे। सेवादार प्रेमी रामपाल इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया की नाम चर्चाघर में चने की फसल भी ली जा रही । इससे क्षेत्र में चना आजकल बहुत कम होता है लेकिन यहां नामचर्चा घर में चने की फसल भी होती है जो अपने आप में एक अजूबा है । नामचर्चा घर में एक बेरी का पेड़ बेरों से लदा हुआ है। इस बेरी के बेर खाने में बहुत ही मीठे हैं ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।