नीरज चोपड़ा की कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर

Neeraj Chopra's Car sachkahoon

बस चालक-परिचालक ने पहले दिखाया रौब, फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी

पानीपत। पानीपत शहर में जीटी रोड पर लघु सचिवालय के सामने रोडवेज बस ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी 700 गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नीरज की गाड़ी (Neeraj Chopra’s Car) क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा सवार थे और खुद ही ड्राइव कर रहे थे। बस हरियाणा रोडवेज के पंचकूला डिपो की थी।

हादसे के बाद भीम चोपड़ा की रोडवेज चालक और परिचालक के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान रोडवेज चालक और परिचालक ने कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस बात पर भीम चोपड़ा गुस्सा हो गए और उन्होंने मौके पर ही एसपी को कॉल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही रोडवेज चालक और परिचालक ने हाथ जोड़कर भीम चोपड़ा से माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि गरीब आदमी हैं, इस कार्रवाई से उनकी नौकरी पर बात आ सकती है। उन दोनों की माफी की अपील सुनकर भीम चोपड़ा ने उन्हें भविष्य के लिए आगाह करते हुए जाने दिया। भीम चोपड़ा ने उन्हें आइंदा संभलकर गाड़ी चलाने की हिदायत भी दी।

पानीपत के गांव खंडरा के रहने वाले टोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन (भाला फेंकने) में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra’s Car) के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि वे यमुना एन्क्लेव की तरफ से जीटी रोड पर दिल्ली लेन की तरफ चल रहे थे। बगल में हरियाणा रोडवेज की बस चल रही थी। कुछ आगे चलकर रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।