प्रदेश में ‘तत्काल डीड-अपॉइंटमेंट सेवा’ की नई शुरूआत

New start of 'Instant Deed-Appointment Service' in the state

नागरिकों को अपनी संपत्ति को तत्काल आधार पर पंजीकृत करवाने की सुविधा मिलेगी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने राज्यभर में अपनी आधुनिकीकृत तहसीलों में डीड के पंजीकरण के लिए ‘तत्काल डीड-अपॉइंटमेंट सेवा’ की नई शुरूआत की है। इस सेवा के चालू होने से अब प्रदेश के नागरिकों को अपनी संपत्ति को तत्काल आधार पर पंजीकृत करवाने की सुविधा प्राप्त होगी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के तहत लोगों के लिए तत्काल आधार पर डीड रेजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट लेने का प्रावधान किया गया है।

कौशल ने कहा कि इस सेवा का उपयोग करके आवेदक ई-चालान के रूप में 25000 रुपये के तत्काल शुल्क का भुगतान करके डीड पंजीकरण के लिए ऑनलाइन तत्काल अपॉइंटमेंट ले सकता है। तत्काल अपॉइंटमेंट केवल पंजीकरण के दिन प्रात: 8 बजे से बुक की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील में 100 सामान्य अपॉइंटमेंट स्लॉट के अलावा 10 अपॉइंटमेंट स्लॉट तत्काल सेवा के लिए आरक्षित किये गये हैं।

आवेदक को ये अपनानी होगी प्रक्रिया

कौशल ने बताया कि आवेदक को पहले पोर्टल पर तत्काल अपॉइंटमेंट सर्विस चार्ज के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद पूछे गए विवरण दर्ज करने होंगे और ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि का उपयोग करके 25000 रुपये की राशि का भुगतान करने उपरांत ई-चालान बनेगा। इसके उपरांत पोर्टल पर जाकर डीड अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। यह पोर्टल अपॉइंटमेंट का प्रकार पूछेगा अर्थात सामान्य या तत्काल। आवेदक को तत्काल का चयन करना होगा और ई-चालान का विवरण दर्ज करना होगा। इसके उपरांत आवेदक को अपॉइंटमेंट बुकिंग को पूरा करने के लिए संपत्ति और पार्टियों का विवरण दर्ज करना होगा। अपॉइंटमेंट की सफल बुकिंग पर आवेदक को मोबाइल पर एसएमएस मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।