अब स्मार्ट कार्ड से मिलेगा सस्ता राशन

Now People, Get, Ration Through, Smart Card, Central Minister, Inaugurate, The Scheme

अनाज वितरण में होती घपलेबाजी को रोकने के लिए पंजाब सरकार लेगी ई-पोज मशीनों की मदद

गुरदासपुर(सरबजीत सागर)।

डिप्पूओं से मिलते अनाज की वितरण में होती घपलेबाजी को रोकने व इसका लाभ असली जरूरतमंद परिवारों को दिए जाने के उद्देश्य के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री पंजाब अरूणा चौधरी द्वारा गांव चावा में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम का उद्घाटन किया गया। मंत्री ने बताया कि अब हर लाभपात्री को ई-पोज मशीनों द्वारा अपना अंगूठा लगाने पर राशन प्राप्त होगी और इसके बिना किसी भी कार्ड होल्डर को अनाज की सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल अकाली -भाजपा सरकार ने पंजाब की जनता को सस्ता राशन देने के नाम पर गुमराह किया और असली जरूरतमंद परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित ही रहे।

कैबिनेट मंत्री ने किया स्कीम का उद्घाटन

उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधल सरकार ने वोट हथियाने की खातिर आटा -दाल स्कीम को बिना किसी जुगतबंदी के चलाया व लंबे समय तक इसका फायदा अमीर व प्रभाव रसूख वाले लोग उठाते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस लापरवाही का फायदा डीपू होल्डरों ने भी उठाया व नुक्सान गरीब जनता भुगतती रही। अरूणा चौधरी ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सरकार बनते ही इस मामले की तरफ विशेष कर ध्यान देते गरीबों का हक उन तक पहुंचाने का निर्णय लिया व स्मार्ट कार्ड राशन स्कीम चलाई, जिसके अंतर्गत अब घपलेबाजी पूर्ण तौर पर बंद होगी व अनाज जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार की स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। इस मौके फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर वरिन्दर कुमार, इंस्पेक्टर सुमित कुमार, डीपू होल्डर यूनियन के वाइस अध्यक्ष नरिन्दर शर्मा और सुभाष के अलावा कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।