अब बिना मास्क के नहीं होगी मिठाई की दुकानों में एंट्री

Now there will not be an entry in the sweet shops without a mask

हलवाई यूनियन ने लिया अहम निर्णय

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब हलवाई यूनियन सरसा ने निर्णय लिया है कि उन्हीं ग्राहकों की मिठाई की दुकान में एंट्री होगी जो मुंह पर मास्क लगाकर आएंगे। इस सिलसिले में गुरुवार को एक बैठक एक निजी प्रतिष्ठान में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें हलवाई यूनियन सरसा के पदाधिकारी शामिल हुए।

हीरालाल शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। हलवाई यूनियन की एक अच्छी पहल है जो कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना आमजन से करवाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल दुकान-दुकान पर जाकर दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं कि मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंस की पालना करें। हलवाई यूनियन के प्रधान राजेश चावला ने बताया कि हमने व्यापार मंडल के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य होगा व उनके हाथों को सेनिटाइज करवाकर ही एंट्री दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। बिना मास्क वाले किसी भी व्यक्ति को मिठाई नहीं दी जाएगी। इस बैठक में राकेश खुंगर, रिंकू बजाज, राकेश कंबोज, विकास अग्रवाल, रोहित काठपाल, पंकज मुंजाल, शुभम चावला, भीम सोनी आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।