सड़कों को तोड़ गड्ढे भरना भूले अधिकारी

Negligence

रोहतक टेड्रर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी ने उठाए सवाल, बोले-

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। कई स्थानों पर तो सड़कों की मरम्मत सही प्रकार से न होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस और न तो नगर निगम ध्यान दे रहा है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, सिर्फ अधिकारी बजट न होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

शिकायत करने पर बजट न होने का बना देते हैं बहाना

सोनीपत रोड़ मुख्य मार्ग पर सड़क के बीचों बीच बना खड्डा आने जाने वाले राहगीरों के लिए पिछले लगभग एक महीने से जी का जंजाल बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे पी डब्ल्यू डी व निगम अधिकारी सड़क को तोड़ इस खड्डे को भरना या इसकी मरम्मत करना भूल चुके हैं। सड़क के बीचों बीच बने खड्डे के कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की अभी तक नींद नहीं खुली है।

सड़क हादसों के शिकार हो चुके हैं कई लोग

रोहतक टेड्रर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी ने सरकार व शहर में निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा के यह कोई एक खड्डा नहीं बल्कि शहर की ऐसी अनगिनत सड़कें और गालियां है, जिन्हें खोद कर निगम या पीडब्लूडी उनकी मुरम्मत करना भूल चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा के पिछले डेढ़-दो वर्ष से शहर की जनता बजरंग भवन व सोनीपत रोड़ फाटक के बीच बने गड्ढों को झेल रही है, जहां कई हादसे हो चुके हैं। इसके इलावा शहर के अतिव्यस्त रहने वाले सर्कुलर रोड़ पर टूटी हुई सड़कें भी जीता जागता उदाहरण है, जिनमें बड़े-बडे खड्डे हो चुके हैं और आला अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शहर की सड़कों की सुध लेने की अपील की, ताकि राहगीरों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।