ऑपरेशन गंगा: 6 उड़ानों में रवाना हुए 1,377 भारतीय

Operation Ganga sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से छह उड़ानों में 1,377 भारतीय स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसमें पोलैंड की पहली उड़ान भी शामिल है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन छह उड़ानों में पोलैंड की पहली उड़ानें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ह्लपिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं।

इसमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल हैं। यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया।” विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार शाम को कहा था कि अगले तीन दिन में भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं तथा पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उपयोग किया जा रहा है। भारतीय वायु सेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर भी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए रोमानिया के लिए उड़ान भरने वाला है।

उत्तराखण्ड के 27 छात्र अभी तक लौटे भारत

रूस-यूक्रेन युद्व के मध्य फंसे उत्तराखण्ड के 10 छात्र पिछले 24 घंटे में सरकार की सक्रियता से सुरक्षित अपने देश वापस आ गए। अभी तक राज्य के कुल 27 छात्रों को वापस लाया जा चुका है। (Operation Ganga) उत्तराखण्ड के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि विजर्निया ने बुधवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुल 10 छात्रों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिनमें मंगलवार सुबह छह और मंगलवार देर रात्रि चार छात्र भारत पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी से अभी तक राज्य के कुल 27 लोगों को वापस लाया जा चुका है। ये सभी यूक्रेन और उसके आसपास के शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने गये थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।