Pakistan: भारत की ‘पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे’ टिप्पणी पर भड़का पाकिस्तान!

Pakistan News
Pakistan: भारत की 'पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे' टिप्पणी पर भड़का पाकिस्तान!

कराची (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पिछले दिनों की गई भड़काऊ टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा की है। पाक ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज सरकार अति-राष्ट्रवादी भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए घृणित बयानबाजी का सहारा लेती है। सत्तारूढ़ सरकार अपने चुनावी फायदे के लिए इस तरह की ब्यानबाजी करके सही नहीं कर रही है। Pakistan News

इस संबंध में पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल क्षेत्रीय शांति को कमजोर करता है, बल्कि दीर्घकालिक रचनात्मक जुड़ाव की संभावनाओं को भी बाधित करता है। इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने 25 जनवरी को अकाट्य सबूत मुहैया कराए, जिससे पाकिस्तान की धरती पर न्यायेतर और अंतरराष्ट्रीय हत्याओं के भारत के अभियान को स्पष्ट किया जा सके। Pakistan News

बयान में कहा गया है कि भारत का यह दावा कि वह पाकिस्तान के अंदर मनमाने तरीके से आतंकवादियों के रूप में घोषित अधिक नागरिकों को अतिरिक्त-न्यायिक तरीके से मारने की तैयारी में है, यह भारत की स्पस्ट स्वीकृति है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान आक्रामकता के किसी भी कृत्य के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के अपने इरादे और क्षमता में दृढ़ है, जैसा कि फरवरी 2019 में भारत की लापरवाह घुसपैठ पर उसकी मजबूत प्रतिक्रिया से पता चला है।

‘पाकिस्तान में घुस के मारेंगे’ | Pakistan News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें दावा किया गया था कि भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति अपनाई है। मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”अगर कोई भी आतंकवादी किसी भी पड़ोसी देश से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा या भारत में कोई आतंकी गतिविधियां चलाने की कोशिश करेगा, तो हम हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।” सिंह ने कहा कि अगर वह आतंकवादी है और भारत से निकलकर पाकिस्तान की ओर भागेगा, तो उन्हें पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे।

Gold- Silver Price Today: आज डरा रही हैं सोना- चांदी की कीमतें! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here