हाफिज से जुड़े आतंकी गुट पर पाकिस्तान ने लगाया बैन

Hafiz Muhammad Saeed, Detained, Terror, Danger, Pakistan

नई दिल्ली। हाफिज सईद के सपोर्ट वाले आतंकी संगठन तहरीक-ए-आजादी जम्मू एंड कश्मीर (TAJK) पर पाकिस्तान ने बैन लगा दिया है। सईद 26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। भारत ने टीएजेके को बैन किए जाने का मुद्दा एक ग्लोबल एंटी-फाइनेंशियल टेरर बॉडी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के सामने उठाया था।

14 जनवरी को हाफिज टीएजेके की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आया था। इसे टीएजेके के चेयरमैन गुलाम मोहम्मद सफी ने ऑर्गनाइज किया था। NCTA ने जिन 64 आतंकी संगठनों को बैन लिस्ट में शामिल किया है, उनमें मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा, तहरीक-ए-तालिबान और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी शामिल हैं।

भारत ने  उठाया था मुद्दा

भारत ने पहली बार फरवरी में पेरिस में FATF के सामने टीएजेके का मुद्दा उठाया था। एक अफसर की मानें तो ये पहली बार है कि पाकिस्तान ने भारत के किसी इंटरनेशनल बॉडी में मुद्दा उठाने के बाद किसी आउटफिट को बैन किया है। पाक की पंजाब प्रॉविंस की सरकार ने फरवरी में सईद और उसके एक करीबी सहयोगी काजी काशिफ का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल किया था। सईद को 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।