पैरा शूटिंग विश्व कप : सिंहराज, सिद्धार्थ ने जीते कांस्य

Chandigarh News

चांगवोन (एजेंसी)। टोक्यो पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट निशानेबाज सिंहराज अधाना और सिद्धार्थ बाबू ने चांगवोन पैरा-शूटिंग विश्व कप 2022 में शनिवार को अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल किया। सिंहराज ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 प्रतियोगिता के फाइनल में 189.5 के स्कोर के साथ कांसे का तमगा जीता। मंगोलिया के गनजोरिग गंजरगल (212.1) ने स्वर्ण जबकि कोरिया के चूल पार्क (211.3) ने रजत पदक प्राप्त किया। इससे पहले सिंहराज ने क्वालीफिकेशन में 536 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया था। उनके हमवतन राहुल जाखड़ (511) और दीपेंद्र सिंह (494) क्रमश: नौंवे एवं 14वें स्थान पर रहे। दूसरी ओर, सिद्धार्थ बाबू ने आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 प्रतियोगिता में 230.8 पॉइंट के साथ कांस्य पदक जीता।

सिद्धार्थ क्वालीफिकेशन राउंड में 628.2 पॉइंट के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर थे, लेकिन फाइनल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। फ्रांस के जीन लुइस मिकॉड ने 252.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता और कोरिया के जिन्हो पार्क (252.5) ??दूसरे स्थान पर रहे। इसी बीच, राहुल जाखड़, सिंहराज अधाना और दीपेंद्र सिंह की टीम ने पी4 मिश्रित टीम 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में रजत पदक हासिल किया। इससे पहले, राहुल और उनकी हमवतन पूजा अग्रवाल ने गुरुवार को पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक जीता था, जबकि टोक्यो पैरलंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने एसएच1 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक हासिल किया था। भारत अब तक चांगवोन 2022 में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक सहित पांच पदक जीत चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।